विधानसभा चुनाव में पैसा उडाने की ना नीयत ना साधन : शैलजा भाटिया

30 September, 2019, 10:49 pm

गुरूग्राम ,30 सिंतबर । स्वराज इंडिया की गुरुग्राम प्रत्याशी शैलजा भाटिया ने अपने डोर टू डोर कैंपेन के दौरान जनता से वोट मांगते हुए बताया की वह अपनी कैंपेनिंग इसी तरह लोगों तक स्वयं पहुंच कर या सोशल मीडिया के ज़रिये करेंगी| हमारे पास पैसा उडाने की ना तो नीयत है और ना ही साधन|आखिरकार पैसा तो जनता का ही उड़ता है, कहना है शैलजा भाटिया का|

शैलजा भाटिया ने अपनी चुनाव प्रचार की डोर टू डोर कैंपेनिंग का मोर्चा सम्भालते हुए गुरुग्राम के सदर बाजार के लोगों से बात करी| शैलजा भाटिया से मुलाकात और उनका उत्साह देख लोगों ने इस बार बदलाव की ओर अपनी उत्सुकता दिखाई| परेशान व्यापारियों ने बताया कैसे वह मौजूदा अधिकारियो के उपेक्षापूर्ण व्यवहार से परेशान हैँ| राजनैतिक दलों से कोई सहयोग नहीं| मार्किट में भारी मात्रा में लोगों का आना जाना रहता है तब भी यहाँ शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है| मार्किट की साफ सफाई नहीं होती और चोरी का खतरा भी हर समय रहता है| शैलजा भाटिया ने बताया की उनकी कई हफ़्तों से चल रहीं कैंपेनिंग में शौचालय की दिक्कत हर मार्किट में लोगों ने जताई | इतना मूल मुद्दा होते हुए भी मौजूदा अधिकारियों ने इस दिशा में अभी तक कुछ खास काम नहीं किया|

क्योंकि शैलजा स्वयं एक व्यवसाय चलाती हैँ, मार्किट के व्यापारियों ने शैलजा भाटिया को जाहिर किया की उन्हें ऐसे ही पड़े लिखें लीडर की ज़रुरत है जो उनकी परेशानियों को समझ सके और उनका सही निवारण निकाल सके| मार्किट में कई निवासियों अपने आधार कार्ड ना बन पाने की शिकायत सामने रखी| सदर में काम करने वाले गौरव ने बताया की कई साल बीत गए पर अभी तक उनके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड नहीं बन पाया| शैलजा भाटिया ने गौरव से बात करी और आधार कार्ड की प्रक्रिया में उनके परिवार की मदद करने का भरोसा दिलाया|