पंजाब सरकार ने तो सिर्फ केंद्र को टाडा के अधीन लंबे समय से बंद कैदियों की सूची भेजी थी- कैप्टन अमरिन्दर सिंह

1 October, 2019, 11:21 am

 

लुधियाना, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने तो सिर्फ केंद्र सरकार को टाडा के अधीन लंबे समय से जेलों में बंद कैदियों संबंधी सूची भेजी थी और बेअंत सिंह के हत्यारे या किसी अन्य विशेष कैदी को रिहा करने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने कहा की उनकी सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ से मांग के मुताबिक पंजाब में टाडा के अधीन बंद 17 कैदियों की सूची भेजी थी और कैदियों को रिहा करने संबंधी फैसला केंद्र सरकार ने अपने तौर पर ही लिया। उन्होंने कहा की यहां तक की राज्य सरकार को तो अभी तक नौ कैदियों के नामों की सूची भी हासिल नहीं हुयी जिनको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष माफी देने का फैसला लिया है। 

मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित मानवीय आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे राजोआना और आठ अन्य कैदियों संबंधी लिए गये फैसले सम्बन्धी मीडिया की तरफ से कांग्रेस पार्टी के स्टैंड संबंधी किये गये सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया की राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को सौंपी 17 कैदियों की सूची में राजोआना का नाम भी शामिल था क्योंकि वह भी टाडा के अधीन कैदी है जो बाकी कैदियों की तरह 14 साल से अधिक समय जेल काट चुका है। 

टाडा कैदियों की रिहायी से पंजाब की अमन- शान्ति को खतरा खड़ा होने की रिपोर्टों संबंधी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया की वह किसी को भी राज्य की शान्ति और सद्भावना को किसी कीमत पर भंग नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि एक पूर्व फौजी होने के नाते लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी सूरत में पंजाब की शान्ति में विघ्न नहीं पडऩे देंगे।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा की पाकिस्तान की तरफ से राज्य में हथियारों और आतंकवादियों की घुसपैठ करवा के बहुत संघर्षों के बाद हासिल की राज्य की शान्ति को भंग करने की कोशिशें की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की उनकी सरकार जरूरत के मुताबिक सुरक्षा और सख्त करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। कांग्रेस पर खालिस्तान को उभारने के लगाए गए दोषों को सिरे से रद्द करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो टिप्पणी करने के योग्य भी नहीं हैं। 

मुख्यमंत्री, जो आज दाखा विधान सभा हलके से उप चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सन्दीप संधू के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गए, ने पूरे भरोसे से कहा कि राज्य में चारों उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्णत: जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकमु_ है और पंजाब के लोग भी इसके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी चारों सीटों पर पार्टी के हक में माहौल होने की रिपोर्टें मिल रही हैं। 

दाखा विधान सभा हलके को ‘ अपना हलका’ बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री संधू पिछले 12 सालों से पार्टी के लिए तनदेही और समर्पित होकर काम कर रहे हैं और वह इस हलके से चुने जाने पर इलाके और लोगों का विकास यकीनी बनाएंगे। 

पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान हरसिमरत कौर द्वारा उनकी सरकार के विरुद्ध लगाए गये दोषों को रद्द करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूरी तरह न-काबिल मंत्री है और यदि वह नरेन्दर मोदी की जगह पर होते तो उन्होंने इसको बहुत समय पहले ही केंद्रीय मंत्री के पद से हटा देना था। जब मुख्यमंत्री को बिक्रम मजीठिया द्वारा लगाए गए दोषों संबंधी टिप्पणी करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा हरसिमरत और उसका भाई दोनों अयोग्य और असमर्थ हैं। 

शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठजोड़ के मध्य पंजाब में भी दरार डालने की खबरों  संबंधी पूछे सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इस संबंधी बादल और मोदी ही कोई टिप्पणी कर सकते हैं। 

-------- - -