Haryana Assembly Election मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
.jpg)
करनाल 1 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया । केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेषरूप से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले हवन किया ।
माहौल पार्टी के पक्ष में
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी के पक्ष में माहौल हैं । जब उनसे पुछा गया कि टिकटों के बटंवारे को लेकर पार्टी में असंतोष हैं तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना था कि पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही हैं ऐसे में टिकट मांगने वालों की तादाद भी बढ़ी हैं । टिकट तो एक को ही मिलनी हैं ।
योगी ने की तारीफ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यों की प्रशंसा की हैं । उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा ने तरक्की की हैं ।
करनाल से लड़ा जिंदगी का पहला चुनाव
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल से चुनाव लड़ने पर करनाल हाईप्रोफाइल सीट बन गई हैं । मुख्यमंत्री ने अपनी जिंदगी का पहला चुनाव 2014 का विधानसभा का चुनाव लड़ा था । उन्होंने 63 हजार 773 मतों से चुनाव जीता था । बीजेपी ने 2014 में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी । इस साल जींद का उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी के 48 विधायक बन गए थे ।