Haryana Assembly Election 2019 Sukhvinder Mandi सुखविंद्र मांढी ने शक्ति प्रदर्शन कर किया नामांकन

4 October, 2019, 1:55 am

चरखी दादरी :  Badhra BJP Candidate Sukhvinder Mandi बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुखविंद्र मांढी ने दूसरी पारी के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिल्ली से राज्यसभा सांसद मिनाक्षी लेखी, सांसद धर्मबीर सिंह, राजस्थान से पूर्व सांसद राम सिंह कसुआ, पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल सहित पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

भाजपा प्रत्याशी सुखविंद्र मांढी ने बृस्पतिवार को बाढड़ा कस्बे में अपने दलबल के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। बाजारों में मांढी का जगह-जगह स्वागत किया और लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ ‘सुखविंद्र दूसरी बार’ के नारों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। यहां सुखविंद्र मांढी ने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व सुखविंद्र मांढी ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने दूसरी बार उन पर जो विश्वास जताया है, वह इस क्षेत्र की जनता की भावना के अनुरूप है। मांढी ने कहा कि पिछली चुनाव में एक राजघराना को हराया था, इस बार दो राजघरानों को इस क्षेत्र की जनता वोट की चोट से हराने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जिन राजघरानों ने इस क्षेत्र के साथ अन्याय कर अपना स्वार्थ साधने का कार्य किया, आज वे किस मुंह से यहां वोट मांगेंगे। 

वहीं राज्यसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जिस प्रकार से सीएम मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में विकास कार्य करके पूरे देश में मिशाल साबित की है, उसी अनुरूप 75 पार का नारा बुलंद ही नहीं बल्कि जीत का आंकड़ा 90 तक पहुंचकर रिकार्ड कायम होगा। उन्होंने कहा कि इस जीत में सबसे पहली व रिकार्ड जीत बाढड़ा विधानसभा से सुखविंद्र मांढी की होगी। वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस क्षेत्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को जो जीत दिलाई थी, उससे कहीं बढ़ी जीत विधानसभा में सुखविंद्र मांढी की होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी, भल्ले चेयरमैन, राजेंद्र चेयरमैन, अनिल जिला पार्षद, ओमबीर महराणा, मंडल अध्यक्ष सुरेश, रामनिवास पिचोपा, नरेंद्र फौजी, धर्मचंद सहजलान सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।