Haryana Assembly Election2019 भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन में दिखाई ताकत, दिग्गजों ने दिया साथ

रोहतक। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 62 प्रत्याशियों ने गुरूवार को दिग्गजों की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया। किसी प्रत्याशी ने जनसभा का आयोजन किया, तो किसी ने रोड—शो कर ताकत का इजहार कराया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल अपने कैबिनेट सहयोगी कैप्टन अभिमन्यु और शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के नामांकन में पहुंचे। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नामांकन में पहुंचे। इसी तरह कैबिनेट मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड का पर्जा दाखिल कराया। मोदी टीम के दूसरे मंत्रियों ने अलग—अलग प्रत्याशियों का हौसला बढाया और नामांकन कराया।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर है। इसलिए बीजेपी के अपने प्रत्याशियों ने 3 अक्तूबर को नामांकन भरने का फैसला लिया। गुरूवार को प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनखड सहित कुल 62 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। गुरूवार सुबह कालका हल्का से पहला नामांकन भाजपा की प्रत्याशी विधायक लतिका शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, चंडीगढ़ मेयर राजेश कालिया की अध्यक्षता में नामांकन किया। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि कालका हल्का की जनता 2014 से भी
बड़ा इतिहास रचने के लिए तैयार है। इसके बाद पंचकूला में भाजपा प्रत्याशी ने विशाल जन समुदाय के साथ नामांकन दाखिल किया और जीत के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। यमुनानगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम अरोड़ा और जगाधरी से विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गूर्जर ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशियों ने रोड—शो किया। रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज़ हुसैन शामिल हुए। भाजपा नेता हुसैन ने इस मौके पर कांग्रेस को देश से साफ करना जरूरी है। देश के लिए कांग्रेस घातक है। हरियाणा में विपक्ष नाम की चीज़ नहीं बची है। कांग्रेस और इनेलो के हौसले अभी से पस्त है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल की अगुवाई में इंद्री से प्रत्याशी रामकुमार कश्यप और घरौंडा से हरविंद्र कल्याण ने अपना नामांकन भरा। जबकि समालखा के प्रत्याशी शशिकांत कौशिक के नामांकन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बलियान ने जींद के प्रत्याशी डा. कृष्ण मिढा का नामांकन कराया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हांसी में प्रत्याशी विनोद भ्याना, हिसार में प्रत्याशी डा कमल गुप्ता और बरबाला में प्रत्याशी सुरेंद्र पुनिया का हौसला बढाया।
बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुखविंद्र मांढी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, सांसद धर्मबीर सिंह, राजस्थान से पूर्व सांसद राम सिंह कसुआ, पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल सहित दिग्गज नेता मौजूद थे। बाजारों में भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह स्वागत हुआ। सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार से सीएम मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में विकास कार्य करके पूरे देश में मिशाल साबित की है, उसी अनुरूप 75 पार का नारा बुलंद ही नहीं बल्कि जीत का आंकड़ा 90 तक पहुंचकर रिकार्ड कायम होगा। जबकि लोहारू के प्रत्याशी जेपी दलाल के नामांकन में स्थानीय सांसद धर्मवीर सिंह मौजूद रहें। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह गढी—सांपला—किलोई के प्रत्याशी सतीश नांदल के नामांकन में पहुंचे और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता और कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने बहादुरगढ के प्रत्याशी नरेश कौशिक का पर्चा दाखिल कराया। सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन की अगुवाई में नामांकन भरा। नामांकन से पूर्व भाजपा नेताओं ने करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड—शो भी निकाला। इसीतरह झज्जर के डा राकेश कुमार और बेरी में विक्रम कादयान के नामांकन में कैबिनेट मंत्री रतनलाल कटारिया और स्थानीय सांसद अरविंद शर्मा मौजूद थे। इसीतरह केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अगुवाई हथीन, होडल, बडखल, पृथला और तिगांव के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसीतरह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोहना के प्रत्याशी संजय सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अटेली में भाजपा प्रत्याशी सीताराम यादव और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नारनौल के ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी में प्रत्याशी अभय यादव व बाबल में डा बनवारी लाल का नामांकन भरवाया। इसीतरह स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया झज्जर व बेरी के प्रत्याशियों का हौसला बढाया। जबकि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होडल, बडखल, पृथला और तिगांव के प्रत्याशियों का नामांकन कराया।