मोदी और शाह डरते है, इसलिए हर वक्त उनके ज़ुबान पर कैथल के बेटे का नाम होता है – सुरजेवाला

9 October, 2019, 5:40 pm

कैथल, 09  अक्टूबर 2019 कैथल से कांग्रेस के प्रत्याशी व कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिह सुरजेवाला ने कहा है कि आज कैथल के बेटे के नाम से दिल्ली का सुलतान और हरियाणा का हुक्मरान भी डरता है क्योंकि भाजपा की गलत नीतियों का वो पुरजोर विरोध करते हैं| देश मे साढ़े सात हजार विधायक है लेकिन मोदी और शाह के ज़ुबान पर कैथल के विधायक का ही नाम रहता है।

बुधवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत दशहरा मेले पर रणदीप सुरजेवाला ने बाबालादाना में डेरा बाबा राजपुरी जी महाराज पर माथा टेका व आशीर्वाद प्राप्त किया और वही से अपने चुनावी क्रम में बढ़ते हुए सांगन, मालखेड़ी, नन्दसिहवाला, संगतपुरा, पट्टीखोत, जाखौलीअड्डा, कर्णविहार, बलराजनगर, हुड्डा19, मातागेट,सीवन गेट में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे| इन कार्यकर्मों में गाँव सांगन में सरदार निशान सिह सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इनैलो को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की|

सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसलिए डरता है क्योंकि भाजपा द्वारा जब संत रविदास जी का मंदिर तोड़ा जाता है  तो रणदीप विरोध करता है,जब बीजेपी द्वारा लख़नऊ में महर्षि वाल्मीकि जी का मंदिर तोड़ा जाता है तो उसका विरोध करता हूँ,जब किसान और नौजवान के चालीस हजार के चालान काटे जाते है तो मैं विरोध करता हूं, जब बिजली आती नही और उसका बिल आता है तो उसका विरोध करता हूं,किसानो को उचित मूल्य न मिलने पर मैं विरोध करता हूँ, इसलिए वो डरते है।

सुरजेवाला ने कहा कि जनता जानना चाहती है एक बार प्रधानमंत्री मोदी कैथल आए, मुख्यमंत्री खट्टर कैथल में 65 बार आए| पूरे पांच साल में हर दूसरे दिन भाजपा का बड़ा नेता कैथल आया लेकिन कैथल के विकास में क्या दिया? क्यों आज तक अधूरे पड़े कामों पर काम शुरू नहीं हुआ? क्यों आज तक एक भी नई सौगात कैथल को नहीं दी गई? क्यों आज भाजपा नेता कैथल को सिर्फ वोट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है और अबकी बार वोट की चोट से जवाब देकर खट्टर सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी|