जनता एक भरोसेमंद विकल्प चाहती है, जो हम स्वराज इंडिया के ज़रिये देना चाहते हैं: शैलजा भाटिया

11 अक्टूबर के दिन स्वराज इंडिया गुरुग्राम प्रत्याशी शैलजा भाटिया ने आज रखी गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपना विधान सभा का घोषणा पत्र जारी किया| घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, वायु प्रदुषण, बेहतर कचरा प्रबंधन, आधारभूत संरचना आदि जैसे कई मूल विषयो का ज़िक्र किया गया| शैलजा भाटिया का कहना है कि हमारे मुद्दे किताबी नहीं हैं बहुत ही व्यावहारिक हैं| हमने गुरुग्राम के अलग अलग क्षेत्र में खुद जा कर लोगों से बात कर उनकी परेशानिया जानने के बाद ही ऐसे मुद्दों का चयन किया जो की गुरुग्राम के हर क्षेत्र में सामान्य निकले| गुरुग्राम से पार्टी के प्रवक्ता अनुपम जी ने बताया कि घोषणा पत्र में सिर्फ मुद्दे ही नहीं बल्कि उनके निवारण के लिए कुछ प्रस्तावित कदम भी दिए गए हैं|
शैलजा भाटिया ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है| जनता सरकार से बहुत परेशान है और एक विकल्प चाहती है| इस समय लोगों को बस एक भरोसेमंद विकल्प चाहिए जो हम उन्हें स्वराज इंडिया के माध्यम से देना चाह रहे हैं| बस कमी है तो हमारी उपस्थिति के बारे में लोगों को अवगत कराने की| इस कोशिश के चलते कल 12 अक्टूबर, शनिवार के दिन दोपहर 3:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव जी के साथ रैली का आयोजन रखा गया है जिसमें 36 बिरादरी के लोग उपस्थित होंगे और उसके पश्चात् योगेंद्र जी सभा को सम्भोदित करेंगे|