पंजाब कांग्रेस मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 15 नवंबर को जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन करेगी -सुनील जाखड़

3 November, 2019, 5:42 pm

 

चंडीगढ़ 3 नवंबर ।पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा 15 नवंबर 2019 को राज्य के सभी जिलों में केंद्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरुद्ध रोष प्रदर्शन देने का प्रोग्राम तैयार किया गया है၊ इसके बिना देश के किसानों के हितों के विरुध्द किए जा रहे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते का भी पार्टी विरोध करेगी၊

 यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ के नेतृत्व में पार्टी के जिला अध्यक्षों की हुई बैठक में लिया गया ၊ बैठक में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को यादगारी तरीके से मनाने और स्थानीय सरकारों के चुनावों की तैयारी शुरू करने के लिए भी ड्यूटियां लगाई गई၊

 इस संबंधी यहां से जारी बयान में श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार की अनाड़ी आर्थिक नीतियों के कारण आज देश व्यापक मंदी का शिकार है၊ उद्योग बंद हो रहे हैं ၊बेरोजगारी अपनी उच्चतम दर पर है၊ नौजवानों को नए रोजगार मिलने की बजाय पहले से रोजगार में लगे लोगों के रोजगार खो रहे हैं၊ किसान अपने सबसे बुरे दौर में से गुजर रहे हैं၊ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इन्हीं नाकामियों को प्रकट करने के लिए पार्टी द्वारा 15 नवंबर को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है၊

 इस अवसर पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जो क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता करने जा रही है अगर यह समझौता हो गया तो इसका इसके बाद देश के किसानों व दूध उत्पादकों की आर्थिकता पूरी तरह तबाह हो जाएगी၊ उन्होंने कहा कि इस समझौते से विदेशों से सस्ते अनाज व दूध उत्पादों का आयात हो सकेगा၊ इसका सीधा बुरा प्रभाव हमारे देश के किसानों पर पड़ेगा၊ उन्होंने कहा कि देश के किसानों को पहले ही उनकी उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है၊ जबकि इस समझौते के लागू होने के बाद देश का किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा၊ उन्होंने कहा कि बेशक केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की सभी नीतियां ही किसान विरोधी हैं पर यह समझौता करके मोदी सरकार किसानों को भिखारी बनाने पर तुली हुई है၊ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ऐसी ही लोक विरोधी नीतियों का विरोध करने व देश के लोगों को इसके विपरीत प्रभावों के बारे में चेतन करने के लिए देशव्यापी प्रदर्शनों का कार्य पार्टी द्वारा तैयार किया गया है ၊

श्री जाखड़ ने  क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते से किसान विरोधी फैसले पर केंद्र में भागीदार शिरोमणि अकाली दल पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि किसानों के हितैषी होने का दावा करने वाली पार्टी के नेता अब चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि अकाली नेताओं ने किसानों के हितों से मुंह मोड़ लिया है၊

 इसके बिना उन्होंने सभी पार्टी नेताओं को 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान भी किया ၊ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की गई कि एक ही स्टेज लगे पर अकाली नेताओं के हंकार के कारण ऐसा नहीं हो सका ၊

श्री जाखड़ ने इस अवसर पर पार्टी को आने वाले लोकल बॉडीज के चुनावों की तैयारी भी अभी से शुरू करने का आह्वान किया၊ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्राप्तियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए၊ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए जा रहे हैं और सरकार के द्वारा किए कार्यो की जानकारी कार्यकर्ता घर-घर तक लेकर जाएं၊