हरियाणा काग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया ।

चंडीगढ़, 7 नवम्बर- कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ चलाए जा रहे देशव्यापी आंदोलन का बिगुल प्रदेश में भी गुरुवार से फूंक दिया गया है।गुरुवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दो जिलों में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। यह प्रदर्शन पानीपत और फतेहाबाद जिले में आयोजित किए गए।
भाजपा सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन डूबती अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेराजगारी, कृषि संकट और व्यापार की तालाबंदी को लेकर किए गए थे।जिला मुख्यालयों पर किए इन विरोध प्रदर्शनों की श्रंखला में पानीपत जिले में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सैलजा ने देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और महंगाई पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार देश को वित्तीय आपातकाल में धकलने की बजाय रोजी-रोटी, व्यापार और कृषि को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए।उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई हुई है और सारे उद्योग धंधे चौपट हैं। हरियाणा से कई छोटे-बड़े हजारों उद्योग बंद हो चुके हैं। आज हमारे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जिनकी नौकरियां है, उन्हें भी अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा है। हरियाणा प्रदेश की बात करें तो यहां पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। लोगों की जेब खाली है और गुजर-बसर करना तक मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि आज किसान की फसल की खरीद नहीं हो पा रही और उसे उसकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे है, जिससे किसान दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। भारतवर्ष के इतिहास में पहली बार कृषि उत्पादों पर टैक्स लगाया गया है।सैलजा ने कहा कि आज महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, हालत यह है कि सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। प्याज तो लोगों की थाली से गायब ही हो गई है, जिसकी कीमत सौ रूपए किलों तक पंहुच गई है। पेट्रोल-डीजल
के दाम लगातार बढ़ रहे है। यही भाजपा के लोग विपक्ष में रहते हुए थोड़ी सी महंगाई होने पर सबसे अधिक शोर मचाते थे। लेकिन सत्ता में आने पर ये लोग असमान छू रही महंगाई पर चुप्पी साधे हुए है। इस दौरान उन्होंने आरसेप का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा आरसेप में शामिल होने का फैसला, कांग्रेस के विरोध के बाद ही टाला गया। अन्यथा इससे देश में बेराजगारी तो बढ़ती ही, साथ ही पहले से मंदी की मार झेल रहे देश के उद्योग-धंधे भी बुरी तरह तबाह हो जाते।
सैलजा ने कहा कि अब लोग समझ चुके है कि भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी तक सीमित होकर रह गई है। आम लोगों की दुख-तकलीफों से उसे कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी अब इस सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठने वाली।उन्होंने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि यदि वह इसी तरह जन विरोधी फैसले लेगी तो कांग्रेस पार्टी इन जनविरोधी फैसलों का सड़कों पर उतरकर मुंहतोड़ जवाब देगी।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में विधायक धर्म सिंह छोकर, विधायक बलबीर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादयान, वीरेंद्र पाल शाह,सचिन कुंडू, धर्मवीर, धर्मपाल गुप्ता, करण सिंह कादयान, खुशीराम जागलान, डॉ प्रीतम सिंह, महावीर डिडवाड़ी, सुरेंद्र दहिया, राजेश कौशिक एडवोकेट, अजीत मल्होत्रा, सरदार जगतार सिंह, बलवान राठी, बलवान बाल्मीकि, जितेन्द्र कुंडू, अनिल मलिक, सतपाल राणा, धर्मचंद बल्ला, आशा शर्मा, रणधीर सिंह, कृष्ण दुग्गल, ओमवीर, हरी सिंह,सूनील बिनजोल समेत कई नेता मौजूद रहे।