मुख्य पंडाल गुरू नानक दरबार में तीसरे दिन भी चला गुरमत संगीत का दौर

चंडीगढ, 7 नवम्बर:।गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से सुल्तानपुर लोधी में करवाए जा रहे समागमों के दौरान मुख्य पंडाल गुरू नानक दरबार में आज तीसरे दिन भी गुरमत संगीत, कीर्तन दरबार और कथा कवीश्री का रूहानी दौर चला और बड़ी गिनती में संगत ने समागमों में हाजरी लगवाई।
इस मौके पर भाई बलजीत सिंह नामधारी, दिल्ली वालों की तरफ से जहाँ गुरमत संगीत से गुरू नानक साहिब का यश गाया गया, वहीं भाई सुखजिंदर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब की तरफ से रागबद्ध कीर्तन कया गया। इस दौरान डा. इन्दरप्रीत कौर ने कीर्तन के साथ हाजरी लगवाई। इस दौरान तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पूर्व जत्थेदार प्रोफैसर मनजीत सिंह ने कथा करके समय बांधा। इस मौके पर भाई निशान सिंह के इलावा भाई बलवंत सिंह, हरजीत सिंह और भाई सतिंदरपाल सिंह ने गुरू यश गाया।
इन समागमों में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से करवाए सह-विद्ययक मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों ने शानदार धार्मिक पेशकारियों के साथ जहाँ गुरू नानक साहिब के जीवन, शिक्षाओं और फलसफे को बयान किया, वहीं मुख्य पंडाल में हाजरी लगाने पहुँची बड़ी गिनती में संगत को गुरू चरणों के साथ जोड़ा। डिप्टी डायरैक्टर (ओपन स्कूल प्रणाली) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड रमिंदरजीत सिंह ने बताया कि आज लगातार दूसरे दिन सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल माड़ी बुच्चियां गुरदापुर के हरमनप्रीत सिंह और साथियों, बाबा यशवंत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल रौंता (मोगा) के अमनदीप सिंह और साथियों ने कवीश्री पेश की। अबोहर (फाजिल्का) से सिंह सभा कन्या विद्यालय की परमजीत कौर और साथियों ने वार गायन किया। डीएवी स्कूल अमृतसर के राघव सारंगल ने भी गान किया। भाई राम कृष्ण गुरमत स्कूल पटियाला की हरमनदीप कौर, संत बाबा नत्था सिंह स्कूल, अमृतसर की हरिंदर कौर और सीनियर सेकंडरी स्कूल पंजोली कलाँ, फतेहगढ़ साहिब की हरजीत कौर ने भाषण पेश किया।