करतारपुर गलियारा दोनों मुल्कों के दरमियान अमन का माहौल सृजित करेगा- कैप्टन अमरिन्दर सिंह
डेरा बाबा नानक, 9 नवंबर ।श्री दरबार साहिब, करतारपुर गलियारा खोले जाने को ऐतिहासिक मौका करार देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आशा अभिव्यक्ति कि श्री करतारपुर साहिब गलियारे स्वरूप दोनों देशों में शान्ति और सदभावना पैदा होगी जिससे पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा साहिबान के खुले दर्शन दीदार करने का रास्ता आसान हो गया है।
श्री दरबार साहिब, करतारपुर में नतमस्तक होने के लिए जाने से पहले डेरा बाबा नानक में विशाल जलसे को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गलियारे स्वरूप दोनों देशों के रिश्ते मज़बूत होंगे, जिससे सर्वपक्षीय विकास होगा। गलियारे की चिरकालिक माँग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि सिख भाईचारे समेत समूह पंजाबी इसके लिए प्रधानमंत्री के धन्यवादी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गलियारे के खुलने से सारी दुनिया में बसते सिखों की अरदास पूरी हुई है।
गलियारे का उद्घाटन करने हेतु आने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मौके ने सिख कौम को उस पवित्र स्थान के साथ फिर से जोड़ दिया है जिसको 1947 के विभाजन के दुखांत को कौम से अलग कर दिया था। उन्होंने बताया कि गुरू साहिब की मेहर स्वरूप उनको दो बार गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब और एक बार गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब के दर्शन करने का मौका मिला है। उन्होंने ख़ुशी का प्रगटावा करते हुए कहा कि अब उनको गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, करतारपुर के दर्शन करने का मौका मिला है।
मुख्यमंत्री ने संगत को गुरू नानक देव जी की वातावरण संभाल सम्बन्धी शिक्षाओं को जि़ंदगी में अपना कर फसलों के अवशेष को न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें सब कुछ गुरू साहिब की मेहर स्वरूप मिला है और यदि हम अपने आसपास की संभाल नहीं करते तो यह परमात्मा के प्रति हमारी जि़म्मेदारी की कोताही होगी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 550 रुपए का सिक्का जारी करने और गुरू नानक देव जी के साथ सम्बन्धित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की तस्वीरों वाली पोस्टल स्टैंपें जारी किये जाने की रस्म में भी सम्मिलन किया।
इसके बाद रैली को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरू साहिब जी के आशीर्वाद से आज उनको करतारपुर गलियारा और डेरा बाबा नानक में स्थापित की गई इंटेग्रेटिड चैक पोस्ट को समर्पित करने का सौभाग्य मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा और उनकी शिक्षाएं हमारे आचरण के लिए प्रकाश स्तंभ हैं। श्री मोदी ने लोगों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अमली रूप में अपनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब एक पवित्र स्थान है जहाँ गुरू साहिब जी ने अपनी शिक्षाओं को अमल में लाते हुए काम करो, नाम जपो और वंड छको को अपने जीवन का आधार बनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब में गुरू साहिब जी की तरफ से विश्वव्यापी प्यार और भाईचारक सांझ का दिया संदेश भविष्य में भी हमारा मार्ग दर्शन करता रहेगा।