प्रधानमंत्री ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ पंजाब सरकार के पंडाल में पंगत में बैठ कर लंगर छका

9 November, 2019, 11:56 pm

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), 9 नवम्बर: पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर परशनिवार को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक पहुँचे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ पंजाब सरकार के लंगर पंडाल में पंगत में बैठ कर लंगर छका।

 सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर समेत अन्य प्रमुख शख्सियतों के साथ प्रधानमंत्री मंत्री ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद इंटगरेटिड चैक पोस्ट में करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करने से पहले लंगर पंडाल में जाकर लंगर छका। गलियारे की तरफ जाते हुये रास्ते पर इंटगरेटिड चैक पोस्ट से थोड़े पहले राज्य सरकार की तरफ से पंडाल में लंगर लगाया हुआ था। इस मौके पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी और केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को सम्मानित भी किया।

 इस मौके पर अन्यों के अलावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़, सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कैप्टन सन्दीप सिंह संधू, मार्कफैड के एम.डी. वरुण रूज़म, मिल्कफैड के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा और गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल उपस्थित थे।