दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने अयोध्या मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सिख क्लट के अध्यन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई

16 November, 2019, 12:12 pm

नई दिल्ली, 16 नवंबरः दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने अयोध्या में राम मंदिर के मामले में दिये फैसले में सिख धर्म को सिख क्लट बताने के पूरे मामले की जांच करने के लिए वरिष्ठ वकीलों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

            इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस कमेटी में वरिष्ठ वकील एच.एस फुल्का, आर.एस पुरी और ए.पी.एस आहलूवालिया शामिल हैं।

            स. सिरसा ने बताया कि अयोध्या मामले में राममंदिर के बारे में फैसला सुनाते समय सुप्रीम कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस रंजन गगाई व अन्य जजों द्वारा आधारित पांच सदस्यीय बैंच ने सिख धर्म को सिख क्लट बताया है। उन्होंने कहा कि हमारा कमेटी बनाने का मकसद यह है कि इस मामले में जो भी सिख इतिहास को लेकर जो हवाला दिया गया उसकी भी जांच की जाये और इस मामले में आगे क्या किया जाना चाहिए, कमेटी उस बारे में भी सुझाव दे।

            दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि सिख क्लट के बारे में यह कमेटी सारा अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी रिपोर्ट के अनुसार ही अगली कार्रवाई करेगी।