भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने परम्पूज्य स्वामी ब्रह्यानन्द जी की 125वीं जयन्ती पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

4 December, 2019, 9:32 pm

लखनऊ 04 दिसम्बर 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह ने  राठ, हमीरपुर में परम्पूज्य स्वामी ब्रह्यानन्द जी महाराज की 125वंी जयन्ती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों, सन्यासियों, साहित्यकारों और सामाजिक उत्थान के नायकों की धरती है। उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्यानन्द जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी और पथ प्रदर्शक है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्यानन्द जी की समाधि पर पहुंचकर माथा टेककर नमन किया। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ब्रह्यानन्द महाविद्यालय राठ, हमीरपुर में आयोजित परम्पूज्य स्वामी ब्रह्यानन्द जी की 125वीं जयन्ती समारोह में कहा कि पूज्य स्वामी ब्रह्यानन्द जी ने बुन्देलखण्ड में शिक्षा के प्रसार हेतु कई विद्यालय व महाविद्यालय प्रारम्भ किये जिन विद्यालयों से नौजवान, बेटे-बेटियों ने शिक्षित होकर बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया। विद्यालयों को प्रारम्भ करने में स्वामी ब्रह्यानन्द जी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया लेकिन अपने परिवार के किसी भी सदस्य का विद्यालयों में हस्तक्षेप नहीं होने दिया। शिक्षा के प्रचार-प्रसार को आन्दोलन बनाने वाले स्वामी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। स्वामी जी ने कुरीतियों व नशे के विरूद्ध भी जन जागरण व जनआन्दोलन खड़ा किया। श्री सिंह ने कहा कि देश में फिर से पुरातन भारतीय गुरू-शिष्य परम्परा के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए जिसमें गुरू और शिष्य के बीच पिता-पुत्र जैसे सम्बध हों। 
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री लाखन सिंह, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तथा बाबू राम निषाद साथ रहे।