मुख्यमंत्री द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के 14 उद्यमियों का सम्मान

5 December, 2019, 8:34 pm

एस.ए.एस. नगर (मोहाली), 5 दिसंबर:
राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के कदम के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज इस सैक्टर के 14 उद्यमियों का एक-एक लाख रुपए के नगद इनाम और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने पंजाब प्रगतिशील निवेश सम्मेलन -2019 के पहले दिन अलग-अलग सैक्टरों में उद्यमियों को अवॉर्ड दिए। सूक्ष्म और लघु उद्योग की श्रेणी के अंतर्गत सात उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
इन ऐवॉर्डियों में एग्रो और प्रोसैसिंस सैक्टर में मैसर्ज धीमान फूड प्राईवेट लिमिटड जि़ला जालंधर और मैसर्ज कैपिटल फीड्स प्राईवेट लिमिटड, जि़ला पटियाला को सम्मानित किया गया। ऑटो मोबाईलज़ और ऑटो पार्टस के सैक्टर में मैसर्ज सिटिजऩ प्रैस कम्पोनेंट लुधियाना और मैसर्ज गिलार्ड इलैक्ट्रॉनिक्स प्राईवेट लिमिटड एस.ए.एस. नगर, टेक्स्टाईल सैक्टर में मैसर्ज ड्यूक फ़ैशन (इंडिया) लिमिटड और मैसर्ज कुडु निट्ट प्रोसैस्स प्राईवेट लिमिटड लुधियाना, इंजीनियरिंग में मैसर्ज क्रिस्टल इलैक्ट्रिक कम्पली प्राईवेट लिमिटड लुधियाना और मैसर्ज बिहारी लाल इस्पात प्राईवेट लिमिटड गाँव सलानी, जि़ला फतेहगढ़ साहिब, फार्मासुटीकल में मैसर्ज कोनसरन फार्मा लिमिटड लुधियाना, स्पोर्टस सैक्टर में मैसर्ज नीविया सिंथैटिक्स प्राईवेट लिमिटड यूनिट नं. 3 जालंधर, हैड टूल में मैसर्ज फालकोन गार्डन टूलज़ प्राईवेट लिमिटड लुधियाना और मैसर्ज अजय इंडस्ट्रीज जालंधर और चमड़ा उद्योग में मैसर्ज सके ओवरसीज़, लैदर कंपलैक्स जालंधर को सम्मानित किया गया।
यह अवॉर्ड उन उद्योगपतियों को दिए गए जिन्होंने मानक उत्पादों के उत्पादन के लिए नवीनतम तकनीकों को अपनाया जिससे राजस्व बढऩे के साथ-साथ रोजग़ार के मौके पैदा करने में मदद मिली। यह अवॉर्ड बाकी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को ऐसी तकनीकों और आधुनिक पहुँच अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
इससे पहले निवेश पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 1 नवंबर, 2019 से लेकर 5 दिसंबर, 2019 तक 701 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा 1104 करोड़ रुपए का कजऱ् बाँटा गया।
अवॉर्ड समारोह के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विनी महाजन और डायरैक्टर उद्योग सिबन सी भी उपस्थित थे।