धनुष ने कहा दोबारा 'मारी' बनना पसंद करूंगा

11 August, 2018, 3:32 pm

चेन्नई, 11 अगस्त: अभिनेता एवं गायक धनुष का कहना है कि वह मारी बनने का इंतजार नहीं कर सकते। धनुष आगामी तमिल कॉमेडी फिल्म 'मारी 2' में मारी की भूमिका निभा रहे हैं। धनुष ने शुक्रवार को ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की बात बताई।

उन्होंने ट्वीट कर कहा,और 'मारी 2' की शूटिंग पूरी हुई। दोबारा मारी में काम करना पसंद करूंगा। ऐसा किरदार जिसे मैं पसंद करता हूं और जिसे निभाना मजेदार है।

बालाजी मोहन द्वारा निर्देशित 'मारी 2' में साई पल्लवी प्रमुख भूमिका में हैं।

यह 'मारी' की सीक्वल है। मारी में धनुष धोती पहने दिखे थे। फिल्म में वह काजल अग्रवाल के साथ नजर आए थे।