सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
7 December, 2019, 11:40 am

vijender
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एक खास दिन हैं । इसे झण्डा दिवस के रूप में भी जाना जाता हैं । सशस्त्र बलों के कर्मियो के कल्याण के लिए देश की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है । इसकों मनाने की शुरूआत 7 दिसम्बर 1949 को हुई थी । तब से लेकर ये प्रत्येक वर्ष मनाया जाता हैं । प्रत्येक देशवासी सशस्त्र बलों की देश के प्रति की जाने वाली सेवाओं को याद करता हैं । और सशस्त्र सेना झंडे के बदले धनराशि देता हैं । जिसको सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए खर्च किया जाता हैं ।
देशभर में सैन्य बलों के लिए गए धन संग्रह के बदले लाल, गहरे नीले और हल्के नीले रंग के झंडे दिए जाते हैं. ये तीनों रंग तीनों भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का प्रतिक है ।