बंधवाड़ी निवासी रवि कालरा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित !

गुरूग्राम,7 दिसंबर ।बंधवाड़ी गाँववासी रवि कालरा को बेसहारा विकलांगों, दिव्यजन लोगों की निष्काम सेवाओं के लिए विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति श्री एम॰ वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
यह पुरस्कार भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मन्त्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था | इस पुरस्कार मे भारत के विभिन्न राज्यों से आये पचास लोगों को उन की भिन्न - भिन्न सेवाओं एवं योग्यताओं के लिए सम्मानित किया गया | जिसमे रवि कालरा को दिव्यांगजनों की सर्वश्रेष्ठ नि:स्वार्थ उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम की शिरकत उपराष्ट्रपति श्री एम॰ वेंकैया नायडू जी, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री डॉ॰ थावरचंद गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले , केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव श्रीमती शकुंतला डी॰ गैमलिन और उपमहानिदेशक श्री किशोर बा॰ सुखाड़े ने शिरकत की |
समारोह के उपरांत भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविन्द जी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति भवन मे चाय जल पान के लिए आमंत्रित किया | जंहा राष्ट्रपति स्वयं सभी पुरस्कार विजेताओं से मिले और इस दौरान राष्ट्रपति ने रवि कालरा की दिव्यांग्जनों को दी जा रही निष्काम सेवाओं को ध्यान पूर्वक व भावना पूर्वक सुना और प्रशंसा की |
गौरतलब है की रवि कालरा पिछले ग्यारह वर्षो से अनाथ मानसिक रूप से बीमार, दिवयांगजन व वृध लोगों की सेवा के लिए बंधवाड़ी गाँव में आश्रम चलाते है जिसमे 500 से अधिक लाचार दिवयांग लोग रहते है जिन्हे पुलिस विभाग, आदरणीय न्यायालय, समाज कल्याण विभाग व सरकारी अस्पताल भर्ती करवाते हैं |
रवि कालरा ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी संस्था के कार्यकर्ताओं व समाज के उन लोग को समर्पित किया जो उनकी संस्था की हर संभव सहायता करते हैं |