बिजनौर में मृतक परिवार से मिलीं प्रियका गांधी वाड्रा

22 December, 2019, 8:51 pm

नई दिल्ली,22 दिसंबर। पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को बिजनौर पहुंचकर अनस के परिवार से मुलाकात की । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में 20 दिसंबर को अनस की मौत हो गई थी । 22 साल के अनस समेत दो व्यक्तियों की मौत बिजनौर में हुई हैं । जबकि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों में उत्तरप्रदेश में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई हैं । 

दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से मना कर दिया हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नौ राज्यों की बात भी सुननी चाहिए जिन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से मना कर दिया हैं । अशोक गहलोत ने कहा कि संसद में कानून का समर्थन करने वाली बीजेपी की सहयोगी दल बीजेडी और जेडीयू ने भी कानून को लागू करने से मना किया हैं ।