झारखंड में जीत के बाद कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा हैं ?
नई दिल्ली 25 दिसंबर। झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की हैं । झारखंड चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की जीत ने कांग्रेस खेमे में जान फूंक दी हैं । पिछले एक साल में कांग्रेस ने पांच राज्यों में सत्ता की वापसी की हैं । इन राज्यों में मध्यप्रदेश,छतीसगढ़,राजस्थान, महाराष्ट के साथ झारखंड भी शामिल हो गया हैं ।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने दम पर मध्यप्रदेश , राजस्थान और छतीसगढ़ में अपने दम पर सत्ता में वापसी की लेकिन महाराष्ट और झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी हैं । कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया हैं । कांग्रेस ने आज अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से झारखंड की जीत को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, समर्पण और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अविश्वसनीय मार्गदर्शन का परिणाम बताया हैं । झारखंड में सत्य,लोकतंत्र और एकता की जीत का मार्ग प्रशस्त किया हैं ।