हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने

रांची,29 दिसंबर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । कांग्रेस के आलम गीर आलम, रामेश्वर उरांव और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद के रूप में शपथ ली । झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
44 साल के हेमंत सोरेन ने राजनीति में कदम अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन की असामयिक मृत्यु के बाद रखा था। 2013 में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था । राज्यसभा के सांसद रहे । 80 सदस्यीय विधानसभा में झामुओं ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की हैं । उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं । आरजेडी ने एक सीट पर जीत हासिल की हैं ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह , डीएमके नेता एम.के .स्टालिन शामिल हुए ।