"भगवा" को लेकर प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ में तकरार

नई दिल्ली,30 दिसंबर। उत्तरप्रदेश में 'भगवा' पर राजनीति शुरू हो गई हैं । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) ने उत्तरप्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं कि वो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रही हैं । इसलिए उनके खिलाफ गंभीर मामलें दर्ज कर रही हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया हैं कि संन्यासी की लोकसेवा और जनकल्याण के निरंतर जारी हवन में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दंडित होना ही पड़ेगा , विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुलाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोकसेवा का अर्थ क्या समझेंगे ?
प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पहले मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने योगी के कपड़े पहने हैं । मगर उन्हें उसका मतलब नही पता । ये भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक ,आध्यात्मिक परंपरा का , हिंदू धर्म का चिन्ह हैं । उस धर्म को धारण करिए । उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना के लिए जगह नही हैं ।
प्रियंका गांधी ने महाभारत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज इन चीजों की जगह नही हैं । और जब श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया तो बदले की बात नई की ,रंज की बात नही की , उन्होंने उनमें करूणा, और सत्य की भावना जागृत की थी ।