सियाचिन ग्लेशियर में पंजाबी सैनिक का उसके पैतृक गांव ज़हुरा जि़ला होशियारपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

20 January, 2020, 4:52 am

 

चंडीगढ़, 20 जनवरी:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को एक पंजाबी सैनिक के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया जिसकी शुक्रवार को लद्दाख जिले के सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। 2 सिख एलआई यूनिट के शहीद हवलदार बलजिंदर सिंह पुत्र स्व. गुरबचन सिंह जो होशियारपुर जिले के दसूआ तहसील में पड़ते गांव ज़हुरा के रहने वाले थे, अपने पीछे अपनी पत्नि परदीप कौर और दो जुड़वे बेटे छोड़ गए हैं जो टांडा में एलकेजी में पड़ते हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद की इस दुखद मृत्यु से हुए नुकसान पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी हार्दिक सहानुभूती साझा की। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने परिवार को 12 लाख रूपए की वित्तीय सहायता देने के साथ-साथ एक पारिवारिक सदस्य को उसकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बाधाओं और दिक्कतों के बावजूद कड़ी ठंड में 19000 फुट की ऊंचाई पर बहादुर सैनिक के शाश्वत बलिदान को सबके द्वारा हमेश याद रखा जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस कभी न पूरी हो सकने वाले क्षति को सहने के लिए परिवार को बल प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर के समक्ष प्रार्थन भी की।

शहीद हवलदार बलजिंदर सिंह का आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव ज़हुरा जिला होशियारपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और टांडा से विधायक संगत सिंह गिलजियां, एडीसी होशियारपुर हरप्रीत सिंह सूदन, एसडीएम दसूआ ज्योति बाला और उप-निदेशक, रक्षा कल्याण सेवा, कर्नल दलविंदर सिंह के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।