जगत प्रकाश नड्डा के साथ बीजेपी में नये दौर की शुरूआत

20 January, 2020, 9:13 pm

नई दि्ल्ली , पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं । पिछले साल जून में जे.पी. नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे । जे.पी.नड्डा के बीजेपी के अध्यक्ष बनते ही बीजेपी में नये दौर की शुरूआत हो गई हैं । जे.पी.नड्डा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं । मृदभाषी हैं । 

वर्ष 1993 से लेकर 2002 हिमाचल विधानसभा के सदस्य रहे । हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में 2008 से 2010 तक सदस्य रहे । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल की कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं । अप्रैल 2012 में राज्यसभा के सांसद बने । 2014 से लेकर 2019 तक मोदी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं । 

जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष चुनौतियां 

बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के सामने दिल्ली के चुनावों में पार्टी को जीत दिलाना एक बड़ी चुनौती हैं । गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का व्यापक स्तर पर जनाधार बढ़ाया और 2019 में प्रचंड जीत दिलाई ।