ओबीसी विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर छात्रावास की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चंडीगढ़, 28 जनवरी- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, डॉ. भगवान लाल साहनी ने कहा कि आयोग का प्रयास है कि हर व्यक्ति व वर्ग के साथ राष्ट्र का विकास हो तथा समरसता आए। आयोग की टीम हरियाणा और पंजाब में दो दिवसीय दौरे पर है तथा इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की।
अध्यक्ष ने कहा कि छात्र बिना परेशानी के अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इसलिए ओबीसी विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर छात्रावास की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि विश्वविद्याालय स्तर पर छात्रावास की पर्याप्त सुविधा है।
उन्होंने कहा कि आयोग इस बात का भी प्रयासरत है कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को सर्टिफिकेट प्राप्त करने में आसानी हो तथा किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पडे।
अध्यक्ष ने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशों के लॉ महाविद्यालयों से सम्बधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी ली जा रही है कि दाखिले के समय आरक्षण नियमों को कैसे लागू किया जा सकता है। कई प्रदेशों ने दाखिले में इस व्यवस्था को पहले से ही लागू किया हुआ है। उन्होनें कहा कि पिछड़ा वर्ग के विद्याार्थियों को लाभ दिलाने के लिए नवोदय व केन्द्रीय विद्यालयों में आरक्षण को लागू करवाया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष श्री लोकेश प्रजापति, सदस्या श्री कोसलेंद्र पटेल, पूर्व सांसद व सदस्या श्रीमती सुधा यादव तथा यमुनानगर मेयर श्री मदन चैहान मौजूद थे।