Beating Retreat 2020 : बीटिंग रिट्रीट पर पहली बार गाया गया वंदेमातरम् , जानिए क्या रखा खास

नई दिल्ली, Beating Retreat 2020 बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापन हो गया हैं । सेना की सभी टुकड़िया बैंड -बाजे के साथ अपने बैरक पर वापिस चली गई हैं । इस समारोह में पहली बार वंदे मातरम् गाया गया हैं । हर वर्ष गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी की शाम '( Beating The Retreat ) बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता हैं । रायसीना रोड़ पर राष्टपति भवन के सामने ये सेरेमनी आयोजित की गई ।
संसद भवन और कई अन्य सरकारी भवनों में लाइटिंग की गई । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त एन एस बुंदेला के अनुसार बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक विजय चौक आम लोगों के लिए बंद रखा गया हैं ।
विजय चौक पर पारंपरिक धुन पर तीनोे सेनाओं की धुन बजाई गई ।
बिटिंग रिट्रीट को सूरज ढ़लने के समय मनाते हैं ।
सबसे पहले 1950 में बिटिंग रिट्रीट मनाया गया था । इसके बाद दो बार ही इस सेरेमनी को रद्द किया गया । सबसे पहले 26 जनवरी 2001 को गुजरात दंगे के बाद और दूसरी बार 8वें राष्टपति आर.वेकटरमन की मृत्यु के बाद इसे रद्द किया गया था ।
इस सेरेमनी में राष्टपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर ने शिरकत की ।