मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं और उनका भी उतना ही अधिकार और कर्तव्य हैं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

31 January, 2020, 8:12 pm

नई दिल्ली, 31 जनवरी । राष्टीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नागरिकता कानून पर नेताओं से बोले PM मोदी कि नागरिकता कानून पर बचाव की मुद्रा पर आने का कोई कारण नही हैं,क्योंकि  इस पर हमने कोई गलत काम नही किया हैं. शुक्रवार को PM Narender Modi ने NDA की बैठक में राजग नेताओं से संसद में मजबूती से नागरिकता कानून का समर्थन करने को कहा , रक्षात्मक मत रहिए, हमने सही काम किया .आगे बढ़कर बताइए । CAA से किसी की भी नागरिकता नही जा रही है,बल्कि ये कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया हैं । 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुसलमान भी इस देश का नागरिक हैं.और उनका भी उतना ही अधिकार और कर्तव्य हैं जितना दूसरों का । प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक अन्य नागरिकों की तरह ही हमारे "' अपने"' हैं । उन्होंने कहा कि आक्रामक रूप से CAA के आरोपों का जवाब दीजिए। 

जनता दल यूनाइटेड ने सरकार से राष्टीय जनसंख्या रजिस्टर ( NPR) की प्रश्नावली से माता-पिता की विस्तृत जानकारी मांगने वाले सवालों को हटाने का अनुरोध किया । जेडीयू के लल्लन सिंह ने राजग की बैठक में ये सवाल उठाया । बताया गया हैं कि अकाली -दल दूसरे सहयोगी दलों ने इसका समर्थन किया । सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि एनपीआर प्रकिया के तहत ललोग माता-पिता के निवास और जन्म स्थान जैसे सवालों का जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं । 

बैठक में राष्टीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA) के नेताओं ने त्रिपुरा में ब्रू जनजाति के सदस्यों के पुनर्वास एवं बोड़ो समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की । 

31 जनवरी को शुरू हो गया बजट सत्र 

इस वर्ष संसद का बजट सत्र का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा हैं । पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। दूसरा सत्र दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा ।