Budget 2020: बजट की दस मुख्य बाते
नई दिल्ली,1 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 भाषण में अब तक कई बड़े ऐलान किये है। 5.7.5 से 10 लाख की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा । 7.5 से 10 लाख आमदनी पर 15 फीसदी , 10.12.5 लाख रूपए की आय पर 20 फीसदी , 12.5 से 15 लाख रूपए पर 25 फीसदी , 15 लाख रूपए की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा । लेकिन नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी ।
2. सरकार गैर राजपत्रित कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन करेगी । ये एजेंसी उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन टेस्ट लेगी ।
3. आने वाले तीन सालों के अंदर प्रि-पेड बिजली के मीटर लगाए जाएंगे ।
4. विदेशी जूते , फनीर्चर और इलाज में काम आने वाली मशीनों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी ।
5. किसानों के माल को खराब होने से बचाने के लिए किसान रेल और किसान उड़ान सेवाएं शुरू की जाएगी । इसके तहत किसान अपने कृषि उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिए इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
6. 2024 तक 100 नये हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा ।
7. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी के जरिए रेलवें प्राइवेट ट्रैन चलाएगी । द्श के पर्यटन केन्द्रों से जोड़ने के लिए तेजस जैसी ट्रैने चलाई जाएगी ।
8. डिविडेड ड्रिस्टि्रब्यूशन टैक्स खत्म कर दिया गया हैं । ये वो कर था जो पहले कंपनियां शेयर होल्डर्स को दिए जाने वाले लाभांश पर चुकाती है थी ।
9. केन्द्र सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी । स्टाक मार्किट में लिस्टिंग के लिए एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा ।
10 . बैकों में जमा पांच लाख रूपये तक की राशि को बीमा से सुरक्षित किया जाएगा ।