बीजेपी देश को बांट रही हैं - राहुल गांधी

4 February, 2020, 8:30 pm

 नई दिल्ली, 4 फरवरी ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया हैं ।  उन्होंने कहां कि आजकल बीजेपी के नेता देशभक्ति की बात करते रहते हैं, सुना है, आपने, हर रोज पाकिस्तान,पाकिस्तान, पाकिस्तान। ये एक नेता हैं, मुझे नहीं मालूम, आपको मालूम है या नहीं। ये एक ऐसे नेता है, जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान के नारे लगाए और पाकिस्तान में इनको जेल में बंद कर दिया गया था। आप मुझे एक बीजेपी का नेता या एक कार्यकर्ता दिखा दो, जिसमें पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान का नारा लगाने का दम हो? आप एक नेता दिखा दो मुझे। ये वो आदमी है, जो पाकिस्तान में जाकर, हिंदुस्तान में सिक्योरिटी के पीछे नहीं, मोदी जी जैसे, मगर पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद करता है और फिर जेल में गया। तो ये हैं, आपके लोकल नेता। ये कहाँ पढ़े थे? यहाँ स्कूल में पढ़े थे। इनके दरवाजे 24 घंटे आपके लिए खुले मिलेंगे।

 चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार आपके बीच रहे, इनके दरवाजे आपक लिए खुले थे,   आपके जो एमएलए हैं, आम आदमी पार्टी वाले, उनके दरवाजे आपके लिए खुले हैं क्या?

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हो, चाहे वो आम आदमी पार्टी हो, काम नहीं होता, मार्केटिंग होती है 24 घंटे। आप ही का पैसा लेकर अपनी मार्केटिंग आपके सामने करते हैं। ये मार्केटिंग वाले आदमी नहीं हैं, ये सच्चाई वाले आदमी हैं। इन्होंने एक बार जो कह दिया, वो ये करके दिखा देंगे। तो इनका आप पूरा समर्थन कीजिए।

अब थोड़ा सा मैं आपको दिल्ली और देश के बारे में कहना चाहता हूँ। मोदी जी आए, पांच साल हो गए,नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था, दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूँगा, , दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रोजगार के लिए क्या किया मुझे बता दो? मुझे बता दो यहाँ पर बेरोजगारी को कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने क्या किया? बेरोजगारी बढ़ी हैं मोदी सरकार में ।

नोटबंदी  नरेन्द्र मोदी जी ने की? । गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) कौन लाया, नरेन्द्र मोदी जी लाए, या कांग्रेस पार्टी लाई? नोटबंदी से, गब्बर सिंह टैक्स से आपको फायदा हुआ या नुकसान?  कुछ ही दिन पहले फाईनेंस मिनिस्टर कहती हैं, इंटरव्यू में उनसे पूछा, आप बताइए, कितने रोजगार पैदा किए? वो कहती हैं, मैं नहीं बताऊँगी। मैं नहीं बताऊँगी कितने किए। इंटरव्यूअर ने पूछा, क्यों नहीं बताओगे, कहती हैं, अगर मैंने कह दिया, तो फिर राहुल गांधी सवाल उठाएगा, मेरे पीछे पड़ जाएगा। राहुल गांधी कहेगा कि झूठ बोल रहे हो। मतलब फाइनेंस मिनिस्टर कह रही हैं कि वो यह कहने को तैयार नहीं हैं कि उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया है।

आपने बजट देखा? तीन घंटे- तीन घंटे, न बेरोजगारी के बारे में कुछ, न किसानों के लिए कुछ, खोखला भाषण। खोखला भाषण और डेढ़ लाख करोड़ रुपए कॉर्पोरेट टैक्स माफ। साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15 लोगों का कर्जा माफ किया है नरेन्द्र मोदी जी ने। 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए। किसका पैसा? आपका पैसा, किसानों का पैसा, बेरोजगार युवाओं का पैसा। आपकी जेब में से निकालकर, नोटबंदी करके, गब्बर सिंह टैक्स लागू करके आपकी जेब में से निकालकर 15 लोगों को दे दिया, नाम जानते हो। (जनता ने कहा, अदानी, अंबानी) ये देखो।

अगले भाषण में मैं सोच रहा हूँ, मैं लिस्ट निकालूँगा, नरेन्द्र मोदी जी ने अदानी जी को कितने प्रोजैक्ट्स दिए हैं, पिछले पांच साल में। मुझे लगता है कि 45 मिनट तो उसमें लग जाएंगे कि कितने प्रोजैक्ट दिए हैं, नाम पढ़ने में। एयरपोर्ट पकड़ा दिए, हिंदुस्तान के सारे पोर्ट्स पकड़ा दिए। जहाँ भी देखो, आपको अदानी का नाम दिखाई देगा या फिर अंबानी का। आप ये दो नाम याद रख लो। अदानी और अंबानी, ये नाम आप याद रख लो, ये नरेन्द्र मोदी जी की सरकार नहीं है, ये अदानी-अंबानी की सरकार है औऱ पूरा का पूरा फायदा इन्हीं 15 लोगों को मिलता है। पूरी दुनिया देख रही है हिंदुस्तान की ओर, दिल्ली की ओर।

आपने देखा, चीन में अभी वायरस फैला। पूरी दुनिया की कंपनियाँ चीन में हैं। जहाँ भी आप देखो, मेड इन चाइना। जो भी खरीदते हो, टी शर्ट खरीदो, पीछे मेड इन चाइना। जूता, मेड इन चाइना, मोबाइल फोन, मेड इन चाइना।

अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, सबके सब ने अपनी कंपनियों को चीन भेजा और आज वही देश घबराए हुए हैं। वही कह रहे हैं कि मेड इन चाइना से पूरी दुनिया को अब खतरा है और वो हिंदुस्तान की ओर देख रहे हैं, वो हमारे युवाओं की ओर देख रहे हैं और वो हिंदुस्तान से एक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आप चीन का मुकाबला कर सकते हो? नफरत से नहीं, गुस्से से नहीं, प्यार से? क्या जैसे चीन ने पूरी दुनिया की मैन्युफैक्चरिंग कर दी, क्या आप मेड इन इंडिया कर सकते हो, हाँ, या न? पूरी दुनिया हिंदुस्तान से पूछ रही है। नरेन्द्र मोदी जी ने अच्छा नारा दिया मेक इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री नहीं लगाई। इंडियन ऑयल, अब एय़र इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवेज, एनर्जी, (भीड़ से आवाज आई, लाल किला) लाल किला तक, शायद ताज महल भी बेच दें। पूरा का पूरा ये बेचने में लगे हुए हैं और पूरी दुनिया कह रही है, सवाल पूछ रही है कि क्या हिंदुस्तान का युवा, मेड इन इंडिया कर सकता है, हाँ या न? मैं आपको बता रहा हूँ, हिंदुस्तान का युवा, मेड इन इंडिया, मेड इन दिल्ली कर सकता है, और हिंदुस्तान में जो नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार, मैं आपको बता रहा हूँ, अगर सही तरीके से मेड इन इंडिया कर दिया गया, अदानी और अंबानी वाला नहीं। अगर दिल्ली के बेरोजगार युवाओं वाला मेड इन इंडिया कर दिया जाए, तो हिंदुस्तान में दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिल सकता है। मगर नरेन्द्र मोदी जी को औऱ अरविंद केजरीवाल जी को इस चीज में कोई इंटरेस्ट नहीं है, लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ उल्टी-सीधी बात करनी है, एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ाना है और सत्ता में रहना है।