भाजपा और आप पार्टी दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर रही हैं - सुभाष चोपड़ा

5 February, 2020, 7:14 pm

नई दिल्ली, 5 फरवरी, 2020  - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग और जामिया में CAA और NRC के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर गोली चलाए जाने की घटनाओं से यह साबित होता है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों दिल्ली में डर का माहौल पैदा करके वोट बटोरना चाहती है।
श्री चोपड़ा ने कहा कि जब भाजपा के मंत्री और नेता गैर जिम्मेदाराना बयान देकर समाज को बांटने की बात कर रहे है ऐसे में उनकी विचारधारा पर विश्वास करने वाले लोग शाहीन बाग और जामिया में गोली चलाकर निहत्थे लोगों को डराने का काम कर रहे है।

30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भाजपा की विचारधारा को मानने वाले गोपाल शर्मा नाम के  युवक ने जामिया में निहत्थे छात्रां के पास जाकर पहले बंदूक हवा में लहराई और दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनकर सारा वाकिया देखती रही।  इस दौरान एक छात्र को गोली मार दी जाती है। ऐसे संवेदनशील वातावरण में दिल्ली पुलिस का यह रवैया गृहमंत्री अमित शाह की सोच और मंशा को साफ दर्शाता है। हमारा आरोप है कि अप्रैल 2019 की मतदाता सूची में गोपाल शर्मा नामक युवक वोटर के रुप में रजिस्टर्ड है, वह यू.पी. की जेवर विधानसभा का मतदाता है जिसका पहचान पत्र नम्बर र्छफ 3264413 है, अगर यह सत्य है कि तो कौनसी ताकते इसको बचाने कोशिश कर रही है। इसकी जांच करके कड़ी कार्यवाही की जाए। श्री सुभाष चोपड़ा ने आगे कहा कि जैसा कि हम पहले से कहते आ रहे है कि दोनो पार्टियां एक दूसरे की ए-बी टीम है।

श्री चोपड़ा ने कहा कि आप पार्टी भी बहती गंगा में हाथ धोकर दिल्ली में डर का माहौल तैयार करके चुनाव जीतने का हथियार बनाना चाहती है, क्योंकि बीते शनिवार को कपिल गुर्जर शाहीन बाग में हवा में गोली चलाकर प्रदर्शकारियों को डराने की कोशिश करता है जो कि आप पार्टी का सदस्य है जिसकी जाईनिंग आप पार्टी के सांसद श्री संजय सिंह और कालका जी से आप पार्टी की उम्मीदवार सुश्री आतिशी ने कराई। हमारा यह आरोप है कि मामलें की जांच की जाए, क्या सुश्री आतिशी ने किसी साजिश के तहत तो कपिल गुर्जर की जाइनिंग तो नही कराई।


श्री चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्री की शह पर कैसे आरोपियों को बचाने में लगी है इसका जीता जागता उदाहरण जे.एन.यू. विश्वविद्यालय में हुई हिंसा है। बड़ी शर्मनाक बात है कि मीडिया द्वारा उस हिंसा में लिप्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबधित छात्रों को पहचाने जाने के बावजूद भी उनको अभी तक किस दवाब में गिरफ्तार नही किया गया है।


श्री चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और आप पार्टी के मंसूबों को समझ चुकी है कि ये दोनो पार्टियां दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए आपसी भाई चारे को कमजोर करके हिंसा का सहारा लेकर देश को कमजोर करना चाहती है। जबकि दिल्ली की जनता ने इन दोनो पार्टियों को हराने का मन बना लिया है।

श्री चोपड़ा ने कहा कि दिल्लीवासी शांति व सौहादपूर्ण माहौल में जीना चाहते है, इसलिए उनको कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर विश्वास है तथा दिल्ली में रुके हुए विकास को दोबारा गति देने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से जिताने जा रही है। दिल्ली ने देखा है कि किस प्रकार भाजपा ने केन्द्र में और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जुमले बाजी करके और विज्ञापनों पर करोड़ो रुपये बर्बाद करके कागजों में ही विकास किया है।


प्रदेश प्रवक्ता श्री अनिल भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी दिल्ली के राजनैतिक वातावरण को दूषित कर रही है। लोकतंत्र में जनमत की जगह बंदूक व हिंसा से सत्ता पर कब्जा करना चाहती हैं।  दिल्ली में दोनों पार्टियों की सरकारें पिछले 5 साल से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपां में उलझी रहीं और दिल्ली की जनता का हित व उनके कल्याण का कोई कार्य नही कर सकीं।  अब दिल्ली के आपसी भाईचारे को साम्प्रदायिक रंग देकर दिल्ली की सत्ता हथियाना चाहते हैं,  उन्होंने कहा कि ये दिल्ली की राजनीति को  हिंसा और साम्प्रदायिक धुव्रीकरण का रुप देना चाहते हैं, परंतु दिल्ली का मतदाता बहुत सूझ-बूझ वाला व जागरुक है और  इनके गुमराह करने में न आकर 8 फरवरी को इनको नकार कर कांग्रेस पार्टी को वोट देगी।