राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान अभी क्यो? कांग्रेस ने किया सवाल
.jpg)
नई दिल्ली, 5 फरवरी। कांग्रेस ने सवाल किया हैं कि राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान अभी क्यों किया गया हैं ? राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र गठन के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं ।
ऑल इंडिया मजलिस -ए -इतेहादुल मुस्लिम( AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने भी राममंदिर ट्रस्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं ।
दिल्ली में चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान किया हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राममंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया हैं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक है, परिवार के सदस्य सुखी समृद्व हों और देश का विकास हो इसलिए सबके साथ ,सबका विकास के मंत्र पर चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम धाम के निर्माण के लिए सभी लोग एक स्वर में अपना मत दे ।
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि भारत की आस्था और अटूट श्रद्वा के प्रतीक भगवान राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्वता के लिए उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता हूं । आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन हैं ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया हैं । उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अच्छे काम की कोई टाइमिंग नही होती हैं ।