अजब-गजब

7 February, 2020, 8:17 pm

चंडीगढ़। लकड़ी की मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल पर मैंडी....कुछ अजीब सा है ना। फ़िल्म एक्ट्रेस मैंडी टखर ने शुक्रवार को कुछ ऐसा ही किया। वो सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में आयोजित एक्सपो में आई थीं और वहां 2.50 लाख रुपये की एक मोटरसायकिल को देख खुद कोब्रोक न सकीं और उसके ऊपर बैठी भी और फ़ोटो भी खिंचवाई। मैंडी जिस मोटरसाइकिल पर बैठी थी वह लकड़ी की बनी है और लोग उसको काफी पसंद करते हैं। 

घर बनाना हो या फिर आफिस या फिर हो घर के इंटीरियर को सजाने संवारने की बात, आपको सारा समाधान चंडीगढ़ सेक्टर-१७ के परेड ग्राउंड में आयोजित प्रदर्शनी इंटीरियर एक्सटीरियर एक्सपो में है। देशभर के इंटीरियर के लेटेस्ट ट्रेंड और एक्सटीरियर के जबरदस्त उत्पाद आपको इस प्रदर्शऩी में मिलेंगे। यह एक्सपो सात फरवरी से दस फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस एक्स्पो में देशभर से सैकड़ों कंपनियां अपने उत्पादों को लेकर पहुंची हैं। यह सभी कंपनियां भवन निर्माण से जुड़ी हुई हैं। भवन निर्माण को लेकर अपने अलग-अलग उत्पाद यहां हैं। इस एक्सपो की थीम इको फ्रेंडली बिल्डिंग है। इसलिए यहां पर ज्यादातर कंपनियां इको फ्रेंडली उत्पादों को लाईं हैं। टाइल्स, दीवारों पर लगाने के लिए वॉल टाइल्स, पेंट ,पत्थर, कचरा साफ करने वाली मशीनें, कचरे को निष्पादित करने वाली मशीनें लिफ्ट्स,  लाइट्स, दरवाजे पंप आदि कई तरह के बेहतरीन उत्पादों हैं। जिनका निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है।