पीड़ित महिला टोल फ्री नंबर 1091 पर फोन करके पुलिस सहायता ले सकती है

10 February, 2020, 7:30 pm

गुरुग्राम 10 फरवरी । महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम द्वारा आज गुरुग्राम के कमला नेहरू स्टेडियम में महिलाओ के लिए एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम की जिला प्रोग्राम अधिकारी सुनैना  खत्री ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । इसके साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया । 

प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि  इन सेंटरों पर प्रशिक्षित महिला कर्मचारी 24 घंटे पीड़ित महिलाओं की सहायता उपलब्ध रहती है ।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या असुरक्षा होने पर महिला इन वन स्टॉप केंद्र पर संपर्क कर सकती है । उन्होंने बताया कि 181 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके घर से ही परामर्श लिया जा सकता है । इसके अलावा पीड़ित महिला टोल फ्री नंबर 1091 पर फोन करके पुलिस सहायता ले सकती है। शिक्षा के प्रति महिलाओ को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में महिलाओ ने अपना नाम रोशन किया है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं आगे बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी एक नहीं  दो घरों को रोशन करती है।  शिक्षा को बीच में छोड़ चुकी महिलाए भी अपनी शिक्षा दोबारा शुरू कर सकती हैं । आज आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें 100 मीटर  रेस , 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस  ,आलू रेस , मटका रेस ,  साइकिल रेस  शामिल है ।  आलू रेस में प्रथम स्थान पर सीमा रही , वहीं 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रितिका रही , 300 मीटर रेस में गुंजन,100 मीटर रेस में कविता , मटका रेस में किरण प्रथम स्थान पर रही। साइकिल रेस में प्रथम स्थान स्वाति ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला प्रोग्राम अधिकारी सुनैना खत्री , सीडीपीओ नेहा दहिया , सुपरवाइजर आंगनवाड़ी सहित जिला से विभिन्न महिलाएं उपस्थित रहीं।