पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का निधन
13 August, 2018, 11:59 am

कोलकाता, 13 अगस्त: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का यहां सोमवार को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चटर्जी (89) लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
नर्सिग होम के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बेलेव्यू क्लीनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप टंडन ने आईएएनएस को बताया, उनका निधन सुबह 8.15 बजे हुआ।
चटर्जी की हालत रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर थी। उन्हें किडनी संबंधी बीमारी भी थी और सात अगस्त को क्लीनिक में उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।