AAP को 62 सीटें, दिल्ली बोली, और 5 साल लगे रहों केजरीवाल

11 February, 2020, 8:25 pm

नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की हैं । आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलती दिख रही हैं । जबकि भारतीय जनता पार्टी BJP मात्र 8 सीटों पर सिमट जाएगी । कांग्रेस का खाता नही खुला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए ट्वीट किया हैं । पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की आकांक्षाओं को को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं। 

बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करती हैं .वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का रोल अदा करेगी । 

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में अपना निर्णय दिया है, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, केजरीवाल और उनकी पार्टी का अभिनंदन करता हूं उन्हें बधाई देता हूं । भारतीय जनता पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में जनता की समस्याओं को आवाज देती रहेगी, अपबना काम करती रहेगी । 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नफरत भरे भाषण देकर आस्था के साथ खिलवाड करने वालों को इस नतीजे से सबक लेना चाहिए क्योंकि पुरस्कार उन्हीं को मिलता है । जो वादे पूरे करते हैं ।