कारगिल 20 सालों के बाद ....

16 February, 2020, 10:00 pm

गुरूग्राम ,16 फरवरी 2020. 20 साल पहले कारगिल की पहाडियों पर भारत और पाकिस्तान की लड़ाई हुई थी । इस लड़ाई की शुरूआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की उंची पहाडियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिये थे । साल 1999 में हुई इस लड़ाई में 610 सैनिक शहीद हो गए थे । 

20 सालों के बाद कारगिल युद्व से हमने कोई सबक सीखा है ? सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर गुरूग्राम  के लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल स्कूल में सेना के कई सेवानिवृत अधिकारी जुटे । लेफ्टिनेट जनरल मोहिन्दर पुरी कहते हैं कि 18000-23,000 फीट उंचाई वाले सियाचिन और दूसरे बर्फीले फॉर्वड पोस्ट सुरक्षा के लिहाज से एक बहुत ही अहम पोस्ट हैं । 20 सालों के बाद कारगिल युद्व से सबक लेते हुए भारतीय सेना मजबूत स्थिति में हैं । तकनीकी रूप से और साजो सम्मान के लिहाज से हम काफी आगे हैं । लेकिन हम किसी भी स्थिति का सरलीकरण नही कर सकते । जब उनसे पुछा गया कि क्या हम पाक अधिकृत कश्मीर वापिस लेने की स्थिति में हैं ? उनका कहना हैं कि इस तरह का प्रस्ताव तो भारतीय संसद पहले ही पारित कर चुकी हैं । 

8वीं माउंटेन डिविजन का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल मोहिन्दर पुरी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तेजी से और चालाकी से हमला बोला था, उसने दुश्मन को हैरत में डाल दिया था । 1999 में इसी डिविजन को ऑपरेशन विजय के दौरान द्रास मुशकोह सेक्टर से दुश्मन को बाहर खदेड़ने की जिम्मेदारी मिली थी ।