केजरीवाल मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अपने-अपने ढ़ग से ली शपथ
17 February, 2020, 7:56 pm

Broadcast Mantra
नई दिल्ली, 17 फरवरी । केजरीवाल की नई कैबिनेट ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं । दिल्ली में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली । मुख्यमंत्री के साथ छह अन्य मंत्रियाों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस बार भी किसी महिला मंत्री को शपथ नही दिलाई गई ।
शपथ समारोह कई मायनों में अलग रहा । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसौदिया और सतेन्द्र जैन के बाद चौथे नंबर पर शपथ लेने आए गोपाल राय ने ईश्वर के नाम पर शपथ न लेकर आजादी के शहीदों के नाम की शपथ ली । राजेन्द्र गौतम ने भी तथागत बुद्व के नाम पर शपथ ली ।
संविधान की तीसरी अनसूची में शपथ का एक प्रारूप हैं । जो कहता हैं कि आपकी शपथ में कुछ खास तरह की सामग्रिया होनी चाहिए