लकी डॉ से लगेंगे विधानसभा में विधायकों के प्रश्न

चंडीगढ़, 19 फरवरी । हरियाणा विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा हैं । लेकिन पहली बार विधायकों को प्रश्न पुछने के लिए लकी ड्रा निकाला गया हैं । पहले दिन के लिए 20 सवालों का लकी ड्रॉ निकाला गया । ड्रॉ में दो दिन के सेशन के लिए बुधवार को 40 विधायकों के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा । विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों की मौजूदगी में ये ड्रॉ निकाला जाएगा ।
हरियाणा विधानसभा में लकी ड्रॉ की प्रकिया अपनाने का मकसद पारदर्शी और बिना किसी भेदभाव के साफ-सुथरी प्रकिया अपनाना हैं । विधायक रामनिवास , शशिपाल केहरवाल , अमित सिहाग और मोहन लाल बड़ौली ने पहले दिन के लिए लकी ड्रॉ निकाला । बजट सत्र के दौरान रोजाना 20 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब प्रदेश सरकार इन विधायकों को देगी ।
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में आज विधान सभा सत्र के 26, 27 व 28 फरवरी के लिए विधायकों द्वारा भेजे गए प्रश्नों का लक्की ड्रॉ करवाया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री विनोद भयाना, श्री लक्ष्मण यादव व श्री रामकरण सहित विधान सभा के सचिव श्री राजेन्द्र नान्दल, अतिरिक्त सचिव श्री सुभाष चन्द्र एवं विधान सभा के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इससे पहले 24 व 25 फरवरी के लिए भी ड्रॉ निकाला गया था। पहले हुए ड्रॉ में 40 विधायकों के व आज हुए ड्रॉ में 60 विधायकों के सवालों का चयन किया गया।