दिल्ली हिंसा के लिए गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे - सोनिया गांधी

नई दिल्ली, 27 फरवरी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ आज गुरूवार को राष्टपति रामनाथ कोंविद से मुलाकात की । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्टपति को एक मेमोंरेडम सौंपा जिसमें कहा गया कि दिल्ली में हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई हैं, कई घायल हुए हैं करोड़ो रूपए की संपति का नुकसान हुआ हैं । कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली की नई अरविंद केजरीवाल सरकार और केन्द्र सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा करने में विफल हुई हैं ।
श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि देश का संविधान राष्टपति से उम्मीद करता हैं कि लोगों की जान-माल की रक्षा करे । मुझे उम्मीद हैं कि राष्टपति इस बारे में निर्णायक कदम उठाएंगे । कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली की हिंसा के लिए इस्तीफा मांगा हैं । इससे पहले सोनिया गांधी कह चुकी हैं कि दिल्ली की हिंसा के समय गृहमंत्री अमित शाह कहां पर थे?