CM मनोहर लाल ने हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय का किया शुभारम्भ, देखें PHOTOS

1 March, 2020, 6:34 pm

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को कलाकृति भवन में चंडीगढ़ से कुरुक्षेत्र में शिफ्ट किए गए हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नारियल तोडकर और नटराज की मूर्ति पर माल्यअर्पण कर विधिवत रुप से हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय का शुभारम्भ करते हुए परिषद के उपाध्यक्ष संजय भसीन को कुर्सी पर बैठाकर नए मुख्यालय की बागडोर सौंपी|

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कला परिषद के सभी कक्षों अवलोकन किया और कहा कि कला परिषद द्वारा निरंतर कलात्मक गतिविधियों से प्रदेश की संस्कृति को नए आयाम प्रदान करने में सहयोग दिया जा रहा था, अब कुरुक्षेत्र से प्रदेश की संस्कृति की बागडोर सम्भाली जाएगी। हरियाणा कला परिषद के अधीन चारों मण्डल स्तरीय केंद्रो द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में कला को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।