रजनीकांत का बयान, राजनीती में बदलाव की जरूरत, बनायेंगे पार्टी डुअल पैटर्न वाली 

12 March, 2020, 4:06 pm

चेन्नई:-रजनीकांत ने भविष्य में राजनितिक बदलाव के लिए एक सजग नीव रखनी शुरू कर दी है | रजनीकांत ने हालही में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए, राजनीति को लेकर नयी पार्टी बनाने की सोच को सामने रखा |
रजनीकांत ने बताया कि वह एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे साथ ही रजनीकांत खुद पार्टी के नेता होंगे और खुद मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे|
रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का प्रधान होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा।

रजनीकांत ने डीएमके और एआईएडीएमके का जिक्र करके कहा कि लोग राजनीति में बदलाव चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी पार्टी में युवाओं और पढ़े-लिखों को मौका देकर राजनीति का नया भविष्य त्यार करेंगे. ऐसी पार्टी का निर्माण करेंगे जो लोगो के लिए काम करे, जिसमे कोई भी अपनी ताकतों का गलत फायदा न उठा पाए, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया वह खुद सीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे।

क्या है रजनीकांत का डुअल प्लान

रजनीकांत के डुअल प्लान के मुताबिक, पार्टी में दो सेक्शन होंगे| एक सेक्शन पार्टी को देखेगा और दूसरा सरकार के कामकाज देखेगा| रजनीकांत के मुताबिक, हमने यह तय किया है कि पार्टी सरकार पर हावी नहीं होगी| रजनीकांत ने बताया की हमने अपनी मीटिंग में तय किया है कि जो पार्टी का नेता होगा, वह सरकार में शामिल नहीं होगा| जो मुख्यमंत्री बनेगा, वह पार्टी का मुखिया नहीं होगा| मैं पार्टी का नेता रहूंगा और कोई दूसरा शख्स सीएम कैंडिडेट होगा| वह शख्स राज्य से होगा, पढ़ा लिखा होगा और उसमें राज्य को लेकर एक विजन होगा| 'उन्होंने यह भी बताया कि वह पढ़े-लिखों के साथ साथ अछि छवि वाले लोगों को अपनी पार्टी में चुनाव लड़ने का मौका देंगे।
रजनीकांत ने आगे कहा, 'पार्टी खुद ही हमारी ही सरकार से सवाल पूछेगी| कुछ भी गलत होगा तो हमारी पार्टी खुद ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी| हम समानांतर सरकार नहीं चलाएंगे। हमारे पास कुछ चुने हुए लोग ही होंगे| हम उनका सही से उपयोग करेंगे। तमिलनाडु के लोगों के लिए हमने जो प्लान तैयार किया है, उसे लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे। हम इस बारे में नेताओं, पत्रकारों और अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं लेकिन कोई भी इस प्लान पर राजी नहीं हुआ है। लेकिन हम अपने इसी प्लान पर आगे बढ़ेंगे।'