पंजाब सरकार द्वारा ज़रूरी वस्तुओं की सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
चंडीगढ़, 27 मार्च:कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा सप्लाई श्रृंखला में किसी तरह के विघ्न (अगर कोई है) के प्रभावशाली हल के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम को लोगों द्वारा उपभोग किये जाने वाले फलों, सब्जियों, दूध और डेयरी उत्पादों और अन्य ज़रूरी सामान ले जा रहे वाहनों और फूड / दूध प्रोसेसिंग उद्योग को चलाने के लिए कच्चे माल और पैकिंग सामग्री और तैयार हुए खाने-पीने वाले उत्पादों की उद्योग से रिटेलर /खपतकारों तक ढुलाई के लिए वाहनों की निर्विघ्न अंतरराज्यीय यातायात को यकीनी बनाना लाजि़मी किया गया है। कंट्रोल रूम यह यकीनी बनाने के लिए सम्बन्धित जि़ले या राज्य से तालमेल भी करेगा कि फूड /मिल्क प्रोसेसिंग उद्योग को चलाने के लिए कच्चे माल और पैकिंग सामग्री / ज़रुरी अन्य उत्पादों जैसी पैकेजिंग बनाने वाली फ़ैक्ट्रियों को अपने काम चलाने की इजाज़त दी जाये और उक्त सामग्री को राज्यों में पहुँचाने की आज्ञा दी जाये। पशुओं के चारे, खाद्य पदार्थ और ईंधन जैसे कोयले के लिए कच्चे माल की निर्विघ्न यातायात को भी यकीनी बनाया जायेगा।
प्रवक्ता ने कहा बाग़बानी के सचिव गगनदीप सिंह बराड़ लोगों द्वारा उपभोग के लिए ज़रूरी खाने-पीने वाली वस्तुओं को सुचारू ढंग से ले जाने और फूड प्रोसेसिंग उद्योग के संचालन के लिए कंट्रोल रूम की निगरानी करेंगे। वह केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के लिए नोडल अधिकारी भी होंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि कंट्रोल रूम के इंचार्ज अधिकारी सप्लाई चेन में रुकावट (अगर कोई है) को दूर करने के लिए राज्य और इसके बाहर प्रशासनिक अधिकारियों सिविल, ट्रांसपोर्ट और पुलिस को जवाब देंगे। कंट्रोल रूम प्रात:काल 7.00 बजे से रात 9.00 बजे तक कार्यशील रहेगा और अगले हुक्मों तक काम करेगा।
नीचे दिए गए नंबर कंट्रोल रूम को समर्पित किये गए हैं: 7986164174, 9877937725 और ई.मेल- fruit.veg.control@punjab.gov.
इसी दौरान, मंडी बोर्ड के चीफ़ इंजीनियर हरप्रीत सिंह बराड़ (9817091234) को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य अधिकारियों जीएम प्रोजैक्ट जीएस रंधावा (9876603411) जीएम फायनैंस मुकेश जुनेजा (9646300190), सीजीएम सिकंदर सिंह (9814015088), चीफ़ इंजीनियर बी.एस. धनोआ (9988870414), डीजीएम एन्फोरसमैंट सुखबीर सिंह सोढी (9814038537) और डीजीएम एस्टेट परमजीत सिंह (9646016163) को भी कंट्रोल रूम में लगाया गया है और सभी अधिकारियों को तुरंत ड्यूटियां ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी इस कार्य में सहायता के लिए पंजाब मंडी बोर्ड के ज़रुरी अधिकारियों को नियुक्त करेंगे।
कंट्रोल रूम के नोडल अफ़सर द्वारा एक रोस्टर तैयार किया जाएगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि काम के समय के दौरान कंट्रोल रूम में कम से कम दो अधिकारी मौजूद हों। हालाँकि, काम की गंभीरता और संवेदनशीलता के मद्देनजऱ सभी अधिकारी अपने फ़ोन और सोशल मीडिया पर 24/7 तक पहुँच में रहेंगे।