PUNJAB डेराबस्सी के लोगों ने दिखाई COVID-19 के खिलाफ अपनी ताकत ,दुबई से लौटे युवक को पहुंचा दिया अस्पताल

डेराबस्सी,. पंजाब सरकार कोरोनावायरस से युद्व स्तर पर लड़ रही हैं, राज्य की जनता भी सरकार की इस जंग में पूरा सहयोग कर रही हैं । इसका एक उदाहरण पेश किया हैं . PUNJAB डेराबस्सी के लोगों ने उन्हें जैसे ये पता चला कि डेराबस्सी के बाल्मीकि मोहल्ले में अपनी बुआ के घर एक युवक दुबई से आया है तो लोगों ने प्रशासन को सूचित कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने भाग रहे उक्त नौजवान को काबू करके डेराबस्सी के सिविल हस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने उसकी जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार अम्बाला के एक गाँव मे अपनी बहन के पास रह रहा युवक 17 अप्रैल को दूबई से दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरा था । युवक ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि उसकी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई जांच नही की गई । लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं । युवक ने ये भी जानकारी दी कि वह आज ही अपनी बहन के घर से डेराबस्सी अपनी बुआ के घर पहुँचा था।
कोरोनावायरस विश्व के 202 देशों में फैल चुका है। दुनियाभर में तकरीबन 5,71,678 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित है। अभी तक 26,494 मौते हो चुकी है । सबसे अधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, चाइना, इटली,दक्षिण कोरिया , स्पेन , जर्मनी और यूके हैं । जबकि देश में कोरोनावायरस से 25 मौते हो चुकी हैं और 979 लोग इस वायरस से संक्रमित है । ये जानना जरूरी हैं कि ये युवक दूबई से वापिस आया और कर्फ्यू के दौरान डेराबस्सी भी पहुंच गया । लेकिन स्थानीय लोगों की जागरूकता ने इस युवक को काबू करते डेराबस्सी सिविल अस्पताल लाया गया।
अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि युवक में कोई भी कोरोनावायरस का लक्षण फिलहाल नहीं मिला। प्रशासन की तरफ से उसे डेराबस्सी या उसकी बहन के घर पर होम क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई शुरू कर दी