देश में Coronavirus से अब तक 35 मौत, संक्रमितों की संख्या 1400,पिछले 24 घंटो में नये 146 मरीज

31 March, 2020, 11:20 pm

 

नई दिल्ली, एक अच्छी खबर हैं कि कोरोनावायरस से संक्रमित 124 लोग ठीक हो गए है । देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी हैं । ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देश में कोरोनावायरस के 1251 मामलें सामने आए हैं । कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई हैं . पिछले 24 घंटों में गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आए हैं ।

 राजस्थान में चार नये कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं । 14 और लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें 10 लोग वो हैं जिन्हे ईरान से लाकर जोधपुर में रखा गया हैं । राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। राजस्थान के अजमेर में एक,झुझुनू में एक, डूंगरपुर में एक ,जयपुर में एक जबकि ईरान से लाकर जोधपुर में रखे गए 10 मरीज शामिल है।

हरियाणा की बात की जाए तो कोरोनावायरस से पीड़ित 8 मरीज ठीक हो गए है।25 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए है । कुल 17 कोविड-19 के मरीज है। 13529 लोग विदेशों से हरियाणा में वापिस आए है . गुरूग्राम में 10 मरीज, फरीदाबाद में 5, पानीपत में 4 जबकि अंबाला,सिरसा, हिसार, पंचकूला, पलवल, और सोनीपत में एक-एक मरीज है।