Coronavirus AIMS के डॉक्टर दंपति को हुआ कोराना, COVID-19 पॉजिटिव,

1 April, 2020, 11:30 am

नई दिल्ली, 1 अप्रैल । देश में  कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा हैं । कोरोनावायरस से डॉक्टर भी अछुते नही हैं । देशभर में 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव हैं । आज सुबह AIMS के डॉक्टर दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं . महिला डॉक्टर 9 महीने से प्रेग्रेंट है ।

बुधवार को  दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल Safdarjung Hospital के दो रेजिंडेट डॉक्टरों को Coronavirus के लक्षण पाए गए थे  । दिल्ली में कुल 9 डॉक्टरों को कोरोनावायरस हो गया हैं । सफदरजंग अस्पताल की दो डॉक्टरों में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर पिछले दिनों दुबई से लौटी थी । जबकि दूसरा डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था । देश में COVID-19 से 38 लोगों की मौत हो चुकी हैं । कोरोनावायरस के 240 नये मामलें सामने आये हैं । 133 मरीज ठीक हो चुके हैं . । खबर लिखे जाने तक देश में 1637 करोनावायरस के मामलें सामने आए हैं ।

COVID-19 एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाए जाने के कारण एक अस्पताल बंद

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यरत डॉक्टर को COVID-19 का पॉजिटिव पाया गया हैं । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 23 नये मामलें सामने आए हैं । दिल्ली के इस सरकारी अस्पताल को बंद कर दिया गया हैं । अस्पताल के दफ्तर,OPD, LAB के साथ-साथ पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करने की प्रकिया चल रही हैं । डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉवरेटाइन यानी एंकातवास में भेजा जा रहा हैं । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि सरकारी डॉक्टर के भाई- भाभी यूनाइटेड किंगडम से आए थे । उनके कोरोनावायरस से संबधित सभी जांच की जा रही हैं । 

दिल्ली में अभी तक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 120 हो गई हैं । 120 मामलों में 24 वें व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था । इन व्यक्तियों में 5 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं । दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी हैं । एक व्यक्ति विदेश जा चुका हैं ।