First Death from COVID-19 in UttarPradesh ,परिजनों की गलती से सैंकड़ो पर मंडराया खतरा

लखनऊ,1 अप्रैल। उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस से होने वाली पहली मौत का मामला सामने आया हैं । गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी । उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया हैं . मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और सभी लोगों को एकांतवास में भेज दिया हैं । बस्ती जिला अस्पताल और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को भी क्ववॉरटाइन किया गया हैं ।
बस्ती जिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ओ.पी. सिंह का कहना हैं कि 28 मार्च को बस्ती जिला में भर्ती हुआ था । परिजनों का कहना था कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं । अस्पताल प्रशासन का कहना हैं कि परिजनों ने मरीज की यात्रा का ब्यौरा छुपाया था । जबकि मरीज मुंबई से लौटा था । इसकी जानकारी छुपाई गई .। केस पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हडंकप मचा हैं । बस्ती से पहले मरीज बरेली के एक अस्पताल में भर्ती हुआ था ।
उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस के 103 मामलें सामने आए हैं । सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामलें नोएड़ा में 39 हैं ।