COVID-19 निजामुद्दीन मरकज NIZAMUDDIN MARKAZ से निकाले गए लोगों में 300 से अधिक को कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली , देश में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा हैं । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोगों में से 300 से अधिक लोगों को कोरानावायरस के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं । देशभर में कोरानावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1600 तक पहुंच गया हैं । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.।
दिल्ली पुलिस ने ंमुख्य मौलवी मौलाना साद और छह अन्य को आरोपी बनाकर केस फाइल किया
तबलीगी जमात के मुख्यालय दिल्ली में एक धार्मिक सभा के बाद यह मरकज देश के शीर्ष कोरोनावायरस हॉट स्पाट के रूप में उभरा हैं । बुधवार सुबह 4 बजे दिल्ली पुलिस ने तबलीगी मरकज के मुख्यालय को लोगों से खाली करा लिया हैं । पिछले महीने मार्च में कई देशों के हज़ारो तबलीगी जमात के सदस्यों ने यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था .इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 6 लोगों की तेलगांना में और एक व्यक्ति की जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने से मौत हो गई थी .
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस अभी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में नही पहुंचा हैं . उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में हैं । दिल्ली में 120 मामलें कोरोना वायरस के मिले हैं । 112 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं । पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं । जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुका हैं . और एक व्यक्ति सिंगापुर चला गया हैं ।
निजामुद्दीन मरकज ( NIZAMUDDIN MARKAZ) से निकाले गए लोगों में COVID-19 से संक्रमित लोगों का राज्यवार ब्यौरा
तमिलनाडु- 190
आंध्रप्रदेश - 70
तेलंगाना- 10
अंडमान निकोबार - 10
आसाम - 5 , पुड्डुचेरी के दो, और कश्मीर से एक व्यक्ति को कोरानावायरस का संक्रमण हैं