COVID-19 कोरोना संकट पर PM MODI का सभी मुख्यमंत्रियों को आश्वासन -मिलकर लड़ेगे

नई दिल्ली, 2 अप्रैल । COVID -19 कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की .इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा की । PM MODI ने मुख्यमंत्रियों को कुछ सुझाव भी दिए ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए केन्द्र सरकार उनको हर संभव मदद देगा । PM मोदी ने मुख्यमत्रियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होना चाहिए । मजदूरों के पलायन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पलायन को हर कीमत पर रोकना हैं , मजदूरों को सड़कों पर नही आना हैं । राज्य सरकारे मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करे ।
PM MODI ने कोरोना संकट की इस घड़ी से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतरीन समन्वय की जरूरत बताई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई । कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने और उनके क्वारटाइन करने की भी अपील की ।
कोरोना कमांडोज का हौसला बढ़ाए और शुक्रिया कहे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए कोरोना कमांडोज का हौसला बढ़ाने की अपील करते हुए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता ( IMMUNITY) बढ़ाने के लिए टिप्स भी दिए । PM MODI ने ट्ववीट के माध्यम से आयुष मंत्रालय के बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनका पालन मैं खुद कई वर्षों से कर रहा हूं । जैसे पूरे वर्ष गर्म पानी पीना