WHO के चीफ टेडरोस अधनोम घेबरेसस (Tedror Adhanom Ghebreyesus ) ने COVID-19 पर भारत की प्रशंसा की

नई दिल्ली , 2 अप्रैल । विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organisation) ने भारत में लॉकडाउन ( Lockdown In India ) को लेकर मोदी सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंदों के हित में उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की हैं । WHO के चीफ टेडरोस अधनोम घेबरेसस (Tedror Adhanom Ghebreyesus ) ने भारत सरकार के इन तीन फैसलों का जिक्र किया हैं ।
सबसे पहले WHO प्रमुख ने कोरोना संकट के दौरान भारत की गरीब जनता के लिए 24 बिलियन डॉलर का पैकेज की घोषणा की सराहना की हैं । श्री टेडरोस अधनोम घेबरेसस (Tedror Adhanom Ghebreyesus ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 800 मिलियन जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, 204 मिलियन जरूरतमंदों की आर्थिक मदद और 80 मिलियन घरों में मुप्त कुकिंग गैस पहुंचाई हैं ।
WHO के चीफ टेडरोस अधनोम घेबरेसस (Tedror Adhanom Ghebreyesus ) ने कहा कि लॉकडाउन जैसे कदमों के गंभीर नतीजे सबसे अधिक गरीब व हाशिए पर रह रहे वर्गों को प्रभावित करता हैं । उन्होंने कहा कि COVID-19 संकट के समय सभी देश अपने नागरिकों से घर पर रहने के लिए कह रहे हैं । इन तरीकों से गैर-इरादतन रूप से सबसे ज्यादा असर गरीब और हाशिए पर रह रहे लोगों पर पड़ता हैं ।