COVID-19 दिल्ली सरकार टैक्सी, ऑटो और रिक्शा चालकों को 5000 रूपए देगी ।

2 April, 2020, 8:21 pm

नई दिल्ली, 2 अप्रैल । कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने ऑटो, टैक्सी और रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो,टैक्सी और रिक्शा चालकों को 5000 रूपए देगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो,टैक्सी वालों के फोन आ रहे हैं कि वो भुखमरी के कगार पर है। इसलिए दिल्ली सरकार ऑटो,टैक्सी, आरटीवी, ई-रिक्शा चलाने वालों के लिए योजना बना रही हैं । 

श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी के अकाउंट हमारे पास नही हैं । सभी के अकाउंट एकत्रित करके उसमें पैसे डाले जाएगे । इस पूरी प्रकिया में 7 से लेकर 10 दिन तक लग सकते हैं । तब तक उनको सब्र करना होगा । मुख्यमंत्री ने उनसे लॉकडउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की । 

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्टीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से 219 लोग संक्रमित हैं ,जिसमें से 100 लोग वो हैं जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया है । कोरोनावायरस से दिल्ली में 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं । 2 लोगों ने आज दम तोड़ दिया । जिनका संबध मरकज से था ।